शादी अनुदान के लंबित आवेदनों का करें निस्तारण: डीएम – दिव्यांग, निराश्रित महिला व वृद्धा पेंशन के पात्रों को दिया जाए लाभ

फतेहपुर। अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि शादी अनुदान के लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण किया जाए। दिव्यांग, निराश्रित महिला व वृद्धा पेंशन के लंबित मामलों का निस्तारण करके पात्रों को लाभ पहुंचाया जाए।
कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जनपद स्तरीय बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने की। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, सामान्य वर्ग के शादी अनुदान के आवेदनों की जांच जिस ब्लॉक स्तर, नगर पंचायत, नगर पालिका से लंबित है, नियमानुसार कार्यवाही करके आवेदनों का निस्तारण किया जाए। जिससे शादी अनुदान संम्बंधी लाभ की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांग, निराश्रित महिला, वृद्धा पेंशन के लंबित मामलों की जांच कराकर पात्रो को लाभ देना सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रसून राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रशांत साहू सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.