पूर्व अवर अभियंता राजीव यादव द्वारा ₹70000 लेकर बनाई एलटी लाइन को एसटी लाइन बिना लाईन चार्ट न ऐस्टीमेट।

पूर्व अवर अभियंता राजीव यादव द्वारा ₹70000 लेकर बनाई एलटी लाइन को एसटी लाइन बिना लाईन चार्ट न ऐस्टीमेट।
मामला ऊंचाहार के गदागंज का है जहां पर 33/11केवीए गदागंज के पूर्व अवर अभियंता राजीव यादव जो कि वर्तमान तैनाती डलमऊ है के द्वारा किया गया भ्रष्टाचार का एक मामला प्रकाश मे आया है जिसमे उपभोक्ता रामअधार द्विवेदी पुत्र श्री गणेश प्रसाद द्विवेदी निवासी ग्राम रायपुर गौरी थाना गदागंज का है जिसमें वर्ष 2016 में पूर्व अवर अभियंता राजीव यादव के द्वारा ग्राहक से रुपए 70000 नगद लेकर एलटी लाइन को एसटी लाईन में परिवर्तित कर दिया गया जिसका ना तो कोई लाइन चार्ट बनाया गया और ना लाइनमैन राम सजीवन के द्वारा सर्वे किया गया और ना ही लाइनमैन के किसी प्रकार के हस्ताक्षर है तथा लाइनमैन से पूछने पर पता चला कि वास्तव में 440 बोल्ट से परिवर्तित कर 11000 वोल्ट की लाइन बनाई गई है जो सीधा प्रदर्शित करती है कि सरकारी राजस्व को पूर्व अवर अभियंता राजीव यादव के द्वारा चूना लगाया गया है लोगों से जानकारी करने के बाद पता चला कि राजीव यादव अवर अभियंता निहायत भ्रष्ट अधिकारी थे जो नो टाक नो ऐफायआर फैसला आन द स्पर्ट की तर्ज पर कार्य करने वाले अधिकारियों मे से एक थे।पैसे लेने के बाद ताबड़तोड़ कार्य करते थे अवर अभियंता राजीव यादव ने इसी क्रम मे उपभोक्ता को बिना चार्ट बिना स्टीमेट लाइन बनाकर ट्रांफार्मर भी रख दिया जो सीधा साबित करता है कि पूर्व अवर अभियंता राजीव यादव द्वारा सरकारी राजस्व को चूना लगाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.