पथ विक्रेताआंे को मिले वेंडिंग साइन बोर्ड – प्रधानमंत्री का विशेष आभार पत्र पाकर खिले चेहरे

फतेहपुर। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के अंतर्गत मंगलवार को जिला योजना समिति के सदस्य हाजी रजा व नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने संयुक्त रूप से पथ विक्रेताओं को वेंडिंग साइन बोर्ड व प्रधानमंत्री का विशेष आभार पत्र सौंपा। जिससे पथ विक्रेताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होने योजना की जमकर प्रशंसा की।
पथ विक्रेताओं को वेंडिंग साइन बोर्ड व पीएम मोदी का विशेष आभार पत्र देते हुए जिला योजना समिति के सदस्य हाजी रजा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के अंतर्गत पथ विक्रेता वेंडिंग जोन में अपना कारोबार आसानी से कर सकते हैं। उन्होने कहा कि रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार 10000 रूपये तक का लोन मुहैया करा रही है। इस योजना को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर निधि के नाम से भी जाना जाता है। ईओ ने भी पथ विक्रेताओं को संबोधित किया। इस मौके पर कर अधीक्षक जुबैर मोहम्मद, जितेंद्र सेठ, मो. हबीब, सुनील द्विवेदी, सैफुद्दीन, तौसीफ अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.