कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, एक ही दिन में बढ़ गए 25 फीसदी तक मरीज, 30 लोगों की मौत

 

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,506 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 25 फीसदी अधिक है। वहीं इस दौरान 30 मरीजों की जान चली गई। बता दें कल के आंकड़े में 11,793 मामले सामने आए थे और 27 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 11,574 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 99,602 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2902 अधिक है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 52,50,77 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 874 नए मरीज
दिल्ली में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। यहां बीते 24 घंटों में 874 नए मरीज सामने आए हैं जबकि संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को जारी आंकड़े में 628 मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी।

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,482 मामले सामने आए
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,482 मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई। बता दें कि आज कल की तुलना में 1113 मरीज अधिक सामने आए हैं। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1290 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई।

केरल में मास्क अनिवार्य 
केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। मंगलवार को केरल पुलिस ने सभी जिले के पुलिस प्रमुखों को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.