हिंदूवादी संगठनों ने फूंका आतंकवाद का पुतला – हत्यारों को जल्द से जल्द सार्वजनिक फांसी देने की उठाई मांग

फतेहपुर। राजस्थान के उदयपुर में दिन दहाड़े हिंदू युवक कन्हैयालाल की दुकान में घुसकर की गई हत्या के मामले में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के केंद्रीय निर्देशन में बुधवार की दोपहर चौक चौराहा पर हिंदूवादी संगठनों ने इस्लामिक जिहाद व आतंकवाद का पुतला दहन किया। मांग उठाई कि जल्द से जल्द हत्यारों को सार्वजनिक फांसी दी जाए।
विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डा. विजय शंकर मिश्र ने कहा कि कन्हैयालाल की हत्या भारतीय संविधान में उल्लिखित धर्म निरपेक्षता की हत्या है। यह घटना सभ्य समाज एवं मानवता की हत्या है। बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक आचार्य अजीत राज ने इन नृसंश हत्यारों को जल्द से जल्द सार्वजनिक रूप से फांसी देने की बात कही। देश में इस प्रकार के जेहाद के विरूद्ध कठोर कानून बनाए जाने की भी मांग की गई। इस मौके पर हिंमाशु दीक्षित, शानू सिंह, लोकेश गुप्त, रूद्र कश्यप, विजय द्विवेदी, मयंक, संदीप तोमर, धर्मेंद्र जोशी, मोनू सोनी, मिंटू सोनी, जीतू हयारण, मोनू रस्तोगी, पंकज कसेरा, मनीष गुप्ता, आशीष शरण, रज्जन द्विवेदी, अमित सिंह, आदित्य, श्रवण कुमार पांडेय, महेश गुप्ता, विष्णु कसेरा, शुभम दीक्षित, आदित्य शर्मा, राहुल कसेरा भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.