फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत बीते चौबी घंटों के अंतराल में आकाशीय बिजली गिरने से दंपति समेत पॉच लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक किशोरी झुलस गई, जबकि सात बकरियों की भी मरने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार ललौल थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गांव निवासी रामकुमार का 45 वर्षीय पुत्र गोरेलाल अपनी 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी व 15 वर्षीय पुत्री अंजू के साथ आज सुबह खेत में मंूग तोड़ रहे थे। तभी बूंदाबादी के दौरान आकाशीष बिजली गिरने से गोरेलाल व उसकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई वहीं अंजू झुलस गई। जिसे बहुआ सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव मछरियॉ गांव निवासी रामानन्द की 10 वर्षीय पुत्री प्रियंका व स्व. दादू का 45 वर्षीय पुत्र शिवदत्त गांव के बाहर खेत में बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए दोनों लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी एक तेज आवाज के साथ बिजली कड़की और उन पर गिर गई जिससे प्रियंका और शिवदत्त की मौके पर मौत हो गई। वही बिजली की चपेट में आने से प्रियंका की तीन बकरी व शिवदत्त की चार बकरियॉ भी मौत के काल में समा गई। ललौली थाना क्षेत्र के गनेशपुर मजरे बीनू निवासी परमेश्वर का 68 वर्षीय पुत्र मुन्नू खेत में काम कर रहा था तभी बारिश शुरू हो गई और वह एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। तभी बिजली गिरने से वह चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पॉचों शवों को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।