हल्की बारिश से दलदल बना सीएमओ कार्यालय मार्ग – आने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को उठानी पड़ी दिक्कतें

फतेहपुर। मंगलवार की शाम से मौसम में आए परिवर्तन के बाद हुई हल्की बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से निजात मिल गई है वहीं यह हल्की बारिश कुछ लोगों के लिए मुसीबत लेकर भी आ गई है। बारिश के कारण कई गलियां जहां गंदगी से बजबजा रही है वहीं जीटी रोड से सीएमओ कार्यालय को जाने वाला मार्ग भी दलदल में तब्दील हो गया है। जिससे पूरा दिन आने-जाने वाले राहगीरों के साथ-साथ वाहन सवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बताते चलें कि कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के कारण आम जनमानस बेहाल था। चालू माह की पहली बारिश मंगलवार की शाम हुई। लगभग चार बजे घने काले बादलों के साथ बिजली की तेज कड़कड़ाहट के बीच हल्की बारिश शुरू हो गई। कई चक्रो में रूक-रूक कर हल्की बारिश होती रही। रात में मौसम साफ रहा और बुधवार की दोपहर भी हल्की बारिश हो गई। पूरा दिन मौसम सुहावना रहा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई। बारिश के मौसम में शहरवासियांे को जलभराव की समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष सफाई अभियान चलाया जाता है लेकिन यह अभियान कितना कारगर साबित होता है इसका अंदाजा बारिश शुरू होते ही शहरवासियों को हो जाता है। पहली ही बारिश में इस बार भी इस अभियान की पोल खुल गई। जीटी रोड मुखलाल स्वीट हाउस के सामने से सीएमओ कार्यालय को जाने वाले मार्ग की हालत बद से बदतर हो गई। कीचड़ से लबलबा रहे इस मार्ग से लोगों को निकलने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। इस मार्ग पर तुराबअली का पुरवा समेत नई बस्ती भी आबाद है। पूरा दिन इस मार्ग पर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। बड़ी संख्या में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन भी होता है। कीचड़ के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा बच्चों को दिक्कते उठानी पड़ीं। लोगों ने तत्काल इस मार्ग की साफ-सफाई कराकर सड़क व जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.