किशोरी के लिए एक्टिव मेंबर ने किया रक्तदान

फतेहपुर। रक्त की कमी से जूझ रही किशोरी के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप के एक्टिव मेंबर ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। टीम के इस प्रयास को देखते हुए मरीज के अटेंडर ने भी रक्तदान कर अपना डोर कार्ड टीम को दिया। सभी ने इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बताते चलें कि कुसुंभी गांव निवासी स्व. संजय सिंह की 15 वर्षीय पुत्री खुशी जिला अस्पताल में एडमिट है। मरीज को ब्लड की कमी है। जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को तुरंत के ए नेगेटिव ब्लड की अवश्यकता बताई। अटेंडर ब्लड देने में सक्षम थे लेकिन मरीज के परिवार में किसी का ब्लड ग्रुप ए निगेटिव नही था। जिस कारण मरीज के अटेंडर काफी परेशान थे। तभी मरीज के अटेंडर मरीज के मामा सत्यम का फोन सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के पास आया। मरीज की परेशानी बताई। सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम ने केस वेरीफाई किया और तुरंत केस सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला। ग्रुप में केस पड़ते ही जयराम नगर निवासी मनीष रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल ब्लड बैंक पहुंच कर अपना नवां रक्तदान किया। मरीज के अटेंडर उनके मामा को एक यूनिट ए निगेटिव ब्लड उपलब्ध करवाया। टीम की सेवाओ को देखते हुए मरीज के अटेंडर सत्यम ने भी अपना रक्तदान कर अपना कार्ड टीम को जमा करवाया। जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, नंदन, प्रेम पटेल व ब्लड बैंक से अशोक शुक्ला, बृजेश, कमला प्रसाद, अजय उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.