सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को एसपी ने दी विदाई – सभी के कार्यकाल की जमकर की प्रशंसा

फतेहपुर। अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्पहार पहनाकर एवं उपहार भेंटकर विदा किया। साथियों के हाथों उपहार पाकर सभी की आंखे नम हो गई। एसपी ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की।
रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हुए निरीक्षक यतेंद्र बाबू, उपनिरीक्षक चंद्रदीप प्रसाद, उपनिरीक्षक राज बहादुर सचान, उपनिरीक्षक नियाज अहमद खां, उपनिरीक्षक मो. हसनैन खां, उपनिरीक्षक देवी दयाल, उपनिरीक्षक कामता सिंह यादव, उपनिरीक्षक वंश बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक कन्हैया लाल सिंह, उपनिरीक्षक राम सजीवन, उपनिरीक्षक ज्ञान प्रकाश शुक्ला, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार पांडेय, जगदीश कुमार शुक्ला व कुक गंगा प्रसाद तिवारी को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पुष्पहार पहनाकर एवं उपहार भेंटकर विदाई दी। विदाई समारोह में सभी की आंखे नम हो गई। एसपी ने कहा कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्त होना एक सतत प्रक्रिया है। जिससे सभी को गुजरना है। उन्होने सभी के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ व उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की। एसपी ने कहा कि सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के साथ विभागीय कर्मी हमेशा साथ खड़े हैं। सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों ने भी अपने अनुभवों को साथियों के बीच साझा किया और सभी से ड्यूटी के प्रति ईमानदार रहने का आहवान किया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नगर दिनेश चंद्र मिश्र, कोतवाल समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.