ग्राम पंचायत इटौरा बुजुर्ग में भ्रष्टाचार होते रहे अधिकारी सोते रहे।
ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के विकासखंड रोहनिया के ग्राम पंचायत इटौरा बुजुर्ग में सादे कार्यवाही रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा सदस्यों से सादे कारवाही के रजिस्टर पर दिनांक 25/3 /2018 को हस्ताक्षर करवाया गया और सदस्यों से कहा गया कि इसकी कारवाही बाद में लिखी जाएगी और बाद में दिखाई जाएगी लेकिन सदस्यों को अभी तक कार्यवाही रजिस्टर नहीं दिखाया गया सदस्यों का कहना है अगर कार्यवाही लिखी नहीं गई तो ग्राम सभा में विकास का कार्य कैसे हो रहा है और धन खर्च किया जा रहा है इसी मामले को लेकर आज कई सदस्य संपूर्ण समाधान दिवस में एकत्र होकर मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया और कहा कि हमारी ग्राम सभा में हमारे रहते भ्रष्टाचार नहीं होगा नहीं तो हम सभी सदस्य अपने पद से सामूहिक इस्तीफा दे देंगे जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया शिकायत पत्र देने में सुशील कुमार, ओम प्रकाश, राकेश कुमार, गीता देवी आदि लोग मौजूद रहे।