फतेहपुर। सिंगल यूज प्लास्टिक/पालीथीन एवं थर्माकोल से निर्मित वस्तुओं को बाजार से हटाए जाने व आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद ने अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ गांधी पार्क में एनजीओ के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक से दूर रहने का आहवान किया। उधर इको मेले में छात्रों ने प्लास्टिक से सामग्री बनाई। बच्चों को शील्ड व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थलों व गांधी पार्क में एनजीओ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। ईओ ने स्वयं पॉलीथीन उठाकर झाल में डाली। उनके साथ एनजीओ के सदस्यों ने भी प्लास्टिक व पॉलीथीन इकट्ठा की। इस मौके पर राकेश कुमार गौड़, निशांत सिंह, केके सिंह, मोहम्मद हबीब, सौरभ तिवारी, क्षेत्र के सफाई नायक वैभव राजन आदि उपस्थित रहे। उधर इको मेला का आयोजन कार्यालय में किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्लास्टिक से विभिन्न सामग्री बनाई। सबसे ज्यादा रागिनी की कलाकृति अच्छी रही। जिनको अधिशासी अधिकारी मीरा सिंह ने प्रथम पुरस्कार शील्ड व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शामिल अनामिका गुप्ता, रेणु देवी, शिवानी, निदा, अल्फिया को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया।