मां शारदे से शिक्षा व बुद्धि की कामना करते हुए शिक्षण कार्य प्रारंभ / न्यूज वाणी संवाददाता सागर सोनी मो0 – +91 6390322164

 

छिवलहा/हथगाम, / माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद आज सभी माध्यमिक विद्यालय खुल गए और शिक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। अकबरपुर चोराई राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा करते हुए विद्यार्थियों ने शिक्षा एवं बुद्धि की कामना करते हुए अपना शिक्षण कार्य प्रारंभ किया। प्रातः कालीन सभा में मां सरस्वती की प्रतिमा पर प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके आरती उतारी। प्रधानाचार्य प्रमोद द्विवेदी ने छात्रों को बताया कि माता सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला, विज्ञान और शिल्प-कला की देवी माना जाता है. शिक्षक आवास कुमार ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के बाद आज से आप लोग अपनी पढ़ाई शुरू कर दें और विद्यालय में प्रतिदिन उपस्थित रहें और सचेत रहते हुए पढ़ाई करते रहें। शिक्षक अवध किशोर, मनीष सिंह, राजेश मौर्य, विपिन श्रीवास्तव सहित विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.