राजस्थान की घटना के विरोध में हत्याभियुक्तों का फूंका पुतला – तालिबानी सोच रखने वालों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग
फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत उपाध्यक्ष श्याम मोहन तिवारी के नेतृत्व में उदयपुर राजस्थान में कन्हैया लाल की तालिबानी मानसिकता वाले मो. रियाज़ एवं मो. गौस द्वारा नृशंस हत्या किए जाने के विरोध में राधानगर चौराहे पर दोनों जिहादियों का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया गया।
प्रांत उपाध्यक्ष ने केंद्र सरकार से तालिबानी सोच रखने वाले जिहादियों एवं उन्हें संरक्षण देने वाली संस्थाओं नेताओं एवं शिक्षा केन्द्रों का समूल उन्मूलन कर मृत्युदंड देने की माँग की। प्रदेश सरकारों से इस्लामिक कट्टरपंथियों पर दृष्टि रखने का निवेदन किया। कहा कि अगर समस्त हिन्दू समाज एकजुट होकर इन जिहादियों एवं इनके धर्मावलंबियों का बहिष्कार एवं प्रतिकार व्यक्तिगत स्तर पर करने लगा तो राष्ट्र की स्थितियां सामान्य नहीं रह पाएंगी और आपसी संबंधों की मधुरता पर भी बुरा असर पड़ेगा। इन बातों को सरकार के समक्ष रखकर अपनी चिंता व्यक्त की। जिला महामंत्री अन्नू पाल ने इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद, जिहादी शिक्षा मुर्दाबाद, हिंदुओं के हत्यारों को फाँसी दो आदि नारों के माध्यम से हिन्दू जनाक्रोश को प्रदर्शित कर सरकार से हिन्दुओं की सुरक्षा की माँग की। इस अवसर पर विक्रम सिंह, जय प्रकाश, कल्पना शुक्ला, गुड़िया सिंह चौहान, मधुबाला सौरव मौर्या, रेनू सिंह, बाबू पाल, रणधीर सिंह, कुमकुम मिश्रा, शिखा शुक्ला, रेखा पटेल, भावना, कमला तिवारी, शकुंतला देवी, सुमित्रा देवी, सुनीता, पुष्पा देवी, राम नारायण, रोहित मौर्या, मनीष मौर्या, अक्षय प्रताप सिंह, शिवा, रामू, रिषभ श्रीवास्तव सोनू, संदीप उपस्थित रहे।