फतेहपुर। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से उन्होने महिलाओं के उत्थान समेत अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। जिलाधिकारी के कार्यों से प्रभावित हुई एक छात्रा अब उनको अपना आदर्श मानने लगी है। छात्रा ने डीएम का हस्तनिर्मित पेंसिल स्केच बनाकर सौंपा। अपना स्केच देखकर डीएम प्रसन्न हुई और उन्होने छात्रा को आशीर्वाद दिया।
शहर के प्लेवे इंग्लिश स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा अनुष्का श्रीवास्तव यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव की पुत्री हैं। वह डीएम को अपना आदर्श मानती हैं। उन्होने डीएम अपूर्वा दुबे का हस्तनिर्मित पेंसिल स्केच बनाया और अपने पिता अनुराग श्रीवास्तव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को अपने हाथों स्केच सौंपा। स्केच पाकर जिलाधिकारी ने अनुष्का से हाथ मिलाकर स्नेह व आशीर्वाद दिया। उन्होने आशीर्वाद दिया कि छात्रा दिनों दिन तरक्की करके अपने विद्यालय समेत मां-बाप नाम रोशन करे। इस मौके पर डा अनुराग श्रीवास्तव के अलावा चाचा अभिनव श्रीवास्तव, सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व शिवांशु द्विवेदी उपस्थित रहे।