न्यूज़ वाणी
रोजगार मिलते ही खिले 56 बेरोजगारों के चेहरे
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
मऊ-चित्रकूट।मऊ तहसील में संचालित कौशल विकास केंद्र स्थानीय युवक और युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का बेहतरीन मंच बनकर उभरा है | यहाँ हरियाणा से आयी कम्पनी के द्वारा 56 लोगों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया गया जिसके लिए 120 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था | सभी सफल अभ्यर्थियों को विभिन्न ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त होने के कारण भिन्न भिन्न ट्रेड में उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर नौकरी दी गयी | कौशल विकास केंद्र के मैनेजर आशीष सोनी के अनुसार उक्त रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय चित्रकूट के द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं जन शिक्षण संस्थान के संयुक्त सहयोग से किया गया | सफल 56 अभ्यर्थियों में से 12 जन शिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न ट्रेड्स में प्रशिक्षित थे और महीनों से रोजगार की आस में थे | इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी टी पी शर्मा के साथ साथ जन शिक्षण संस्थान से प्रभाकर मिश्रा, अनिल सिंह और सुघर सिंह की उपस्थिति रही | प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यकर्ता प्रताप सिंह के अनुसार असफल अभ्यर्थियों को निराश न होकर अगले चरण के लिए प्रयास करना होगा जो बहुत जल्दी मऊ में ही संपन्न होगा साथ ही असफल अभ्यर्थी डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर जॉब की बेहतर संभावनाएं खुद तलाश कर सकते हैं | जिला सेवायोजन अधिकारी ने नौकरी की तलाश करने वाले युवक युवतियों से अपील की कि वे सेवायोजन के पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें जिससे सरकार द्वारा भेजी जाने वाली सूचनाएँ उन्हें समय समय पर प्राप्त होती रहें |