न्यूज़ वाणी
विद्युत विभाग की लापरवाही से गई युवक की जान
मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
अतर्रा-बाँदा। अतर्रा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण के मजरा सदल सिंह पुरवा के निवासी राम गिलेश पुत्र सहोरी दोपहर लगभग 2:45 बजे मजदूरी करके अतर्रा शहर से अपने घर जा रहा था तभी रास्ते पर पानी पीने लगा पानी पीकर के जामुन के पेड़ के नीचे छाया में बैठ गया जामुन में जैसे ही उसने अपना शरीर टिकाया 11,000 हाईटेंशन की तार का करंट जामुन के पेड़ में दौड़ रहा था जिसके चलते तत्काल युवक को हाईटेंशन का करंट लगा युवक गश खाकर वहीं गिर पड़ा आसपास खड़े लोगों ने युवक को उठाकर डायल 108 को फोन किया एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर युवक को पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते उस को मृत घोषित कर दिया परिजनों ने बताया कि रामगिलेश के तीन बच्चे हैं जो अभी नाबालिक है मजदूरी करके अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था बहुत ही शांत स्वभाव का व्यक्ति था |
मृतक के पत्नी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है क्षेत्र में मातम का माहौल पसरा हुआ है | ग्राम प्रधान अतर्रा ग्रामीण कमलेश कुमार ने बताया युवक मजदूरी करके अपने और अपने बच्चों का भरण पोषण करता था बहुत ही शांत स्वभाव का व्यक्ति था हाईटेंशन तार का करंट पेड़ में उतरा जिसके कारण उसकी मौत हुई विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा है जो एक युवक की जान चली गई इससे पूर्व भी इस प्रकार की घटनाएं विद्युत विभाग की लापरवाही से हो चुकी है |
एक तरफ बरसात का मौसम है और जगह-जगह से गुजरी हुई हाई टेंशन टेंशन की तारे बड़े-बड़े वृक्षों से होकर गुजरती हैं जिसके कारण करंट उतरता है और कभी जानवर तो कभी मनुष्यों की जान आए दिन जाती रहती है|