UP में भी उदयपुर जैसी धमकियां, बजरंग दल कार्यकर्ता से कहा- 17 तारीख को आपका नंबर, 4 लोगों को वार्निंग
उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद यूपी में लोगों को धमकाया जा रहा है। कहीं लोगों को धमकी भरे लेटर भेजकर तो कहीं सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है। मोबाइल पर धमकी भरे मैसेज और कॉल करके भी लोगों को कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी दी जा रही है।
पिछले 3 दिनों की बात करें तो यूपी के अलग-अलग शहरों के 4 लोगों को हत्या की धमकी मिल चुकी है। पुलिस ऐसे लोगों को ढूंढ़ने में जुटी है जो धमकी भरे खत, मैसेज कर माहौल बिगाड़ रहे हैं।
सहारनपुर के बेहट कोतवाली के पास गांव कलसिया में बजरंग दल कार्यकर्ता रजत शर्मा को धमकी भरा लेटर मिला। रजत शर्मा बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता हैं, उन्हें किसी ने कन्हैयालाल की तरह मारने की धमकी दी है।रजत शर्मा ने बताया कि उनके दरवाजे पर एक कागज का टुकड़ा मिला, जिसमें लिखा था- “रजत शर्मा अभी तो उदयपुर में घटना घटी है, अब आपका नंबर है। आने वाली 17 जुलाई को।” रजत ने बताया कि सुबह 6 बजे जब उन्होंने अपने घर का दरवाजा खोला तो उन्हें ये चिट्ठी मिली थी।
गाजीपुर के युसूफपुर गांव का मामला है। ब्रजभूषण दुबे पेशे से यूट्यूबर हैं। ब्रजभूषण ने उदयपुर के टेलर हत्याकांड से जुड़ा एक वीडियो अपने चैनल पर पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट होते ही साकिब अहमद नाम के एक शख्स ने ब्रजभूषण को उनके चैनल के कमेंट बॉक्स में धमकी दे दी। धमकी में लिखा कि ‘इंशाल्लाह तेरा भी सिर तन से जुदा करेंगे, जल्द ही देख लेना।’ थोड़ी देर बाद उस शख्स ने अपना धमकीभरा कमेंट भी डिलीट कर दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कानपुर के खानकाह एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद कौसर हसन मजीदी को भी धमकी मिली है। कौसर हसन के मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। उनसे कहा गया, “तूने उदयपुर की घटना की निंदा की है और सुन्नी इस्लामिक संगठन ‘दावत-ए-इस्लामी’ के खिलाफ अभियान शुरू किया है। अब इस गुस्ताखी का अंजाम भुगतने को तैयार रह”।
धमकी देने वाले ने कहा कि सिर तन से जुदा कर देंगे। धमकी भरे फोन को सुनकर मजीदी और पूरा परिवार दहशत में है। पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। मजीदी ने कानपुर में दावत-ए-इस्लामी संगठन के संचालन की जांच के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की थी।
सहारनपुर के रामपुर मनिहारन के महाजनान में राजीव माहेश्वरी किराना व्यापारी हैं। उनके घर कोई धमकी-भरा लेटर फेंक गया। जब से उनके परिवार ने वो खत पढ़ा है, सभी डरे हैं। लेटर में लिखा है कि जैसे उदयपुर में कन्हैया के साथ किया, तुम्हारे बेटे के साथ भी वही करेंगे। किसी ने व्यापारी के बेटे का नाम लिखकर हत्या करने की धमकी भेजी है। धमकी भरा पत्र किराना व्यापारी को मेन गेट पर पड़ा मिला।