फतेहपुर। न्यूज वाणी तीन दिवसीय मंडलीय स्कॉउट एंड गाइड प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्यमन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ केंद्रीय मंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही झंडा फहराकर व गुब्बारे उड़ाकर किया। इस दौरान स्कॉउट गाइड के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट कर केंद्रीय मंत्री को सलामी दी गयी साथ ही विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम देख पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। प्रतियोगिता में प्राथमिक शिक्षा, शारीरिक दर्शन,जुडो आदि के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व केंद्रीय राज्यमन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि विद्यालय बच्चों को केवल पाठ्यक्रम की नही संस्कार युक्त शिक्षा देना चाहिये। पढ़ाई के साथ ही खेलकूद की गतिविधियों से बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में लाभ मिलता है। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा के साथ कही खेलकूद में समान अवसर उपलब्ध कराये जाने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, लोकसभा प्रभारी दिनेश बाजपेयी, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित,श्री प्रकाश शर्मा,एमजी कालेज प्रधानाचार्य डा ओमकार नाथ त्रिवेदी, रविंदर कौर सेखी,अतुल सिंह, अरुण विक्रम सिंह, हेमंत त्रिपाठी,अर्चना सिंह,रामानुज उपाध्याय, मो हसीब खान,ओम प्रकाश त्रिपाठी, शिवराम जवाहर सिंह,सुरेश चन्द्र गुप्ता,जेपी नारायण,नामिता मिश्रा,प्रवीण कुमार सिंह,राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।