विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस तहसील हापुड़ का हुआ आयोजन

न्यूज़ वाणी

विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस तहसील हापुड़ का हुआ आयोजन

हसरत पवार इदरीसी
हापुड़। जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में तहसील हापुड़ का आयोजन कलेक्ट्रेट के सभागार में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है कोई भी फरियादी समाधान दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस हापुड़ में 30 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 12 शिकायतों का मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार हापुड़, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.