देव भाषा को जन-जन की भाषा बनाने को संस्कृत संस्थान कटिबद्ध / न्यूज वाणी संवाददाता सागर सोनी मो0 – +91 6390322164

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ द्वारा संचालित 20 दिवसीय सरल संस्कृत भाषा शिक्षण कार्यशाला का समापन आनलाइन गूगल मीट द्वारा गुरुवार को हुआ। मुख्य अतिथि सदानन्द महाविद्यालय प्रोफेसर यीश नारायण संस्कृत विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान निश्चित रूप से देवभाषा संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाने को कटिबद्ध है। संस्कृत भाषा के ज्ञान से न केवल विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं, अपितु लोगों के जीवन को कल्याणकारी भी बनाती है। अतः हम सभी संस्कृत की ओर लौटना होगा।
संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक गणेश दत्त व ओम दत्त द्विवेदी ने बताया कि विगत कई वर्षों से संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए अनेक आयामों द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना मनीषा वैद्य ऋषिकेश आदि ने प्रस्तुत किया। प्रशिक्षक गणेश दत्त द्विवेदी ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण प्रमुख सुधीष्ठ, प्रशासनिक अधिकारी चंद्रकला शक्या, धीरज मैथाणी एवं सभी प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.