न्यूज़ वाणी
पुलिस द्वारा 2500/- रुपये के इनामी एवं हत्या के अभियोग में वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना लवेदी पुलिस 2500/- रुपये के इनामी एवं हत्या के अभियोग में वाछिंत 01 अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार ।
दिनांक 29.06.2021 को थाना लवेदी पुलिस को वादी अरविन्द तिवारी पुत्र स्व0 रामदत्त तिवारी निवासी ग्राम नवादा खुर्द थाना लवेदी द्वारा सूचना दी कि दिनांक 21.06.2021 की रात्रि को मेरे चचेरे भाई बृहमेन्द्र को मोनू तिवारी ,विजय तिवारी, रमन, रामलखन द्वारा जान मारने की नियत से उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट कर उसके पेट में गोली मार दी है । वादी की उक्त तहरीरी सूचना के आधार पर तत्काल थाना लवेदी पर मु0अ0स0 77/2021 धारा 307,504,506,452,34 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया । उपचार के दौरान घायल बृहमेन्द्र की दिनांक 29.06.2021 को मृत्यु हो जाने के उपरान्त मुकदमा उपरोक्त में दिनांक 13.04.2022 को धारा 302 भादवि की बढोत्तरी की गयी । उक्त हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना लवेदी से पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर प्रयासरत थी इसी क्रम में चैकिंग के दौरान हत्यारोपी अभियुक्त विजय कुमार तिवारी को ग्राम नवादा खुर्द एवं ग्राम विझावली के पास से गिरफ्तार किया गया । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी जिस पर हत्या, चोरी से अभियोग पंजीकृत है । जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा उक्त अभियुक्त पर 2500/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विजय कुमार तिवारी पुत्र स्व0 सुभाष तिवारी निवासी नवादा खुर्द कलां थाना लवेदी
पुलिस टीम में उप निरीक्षक विश्वनाथ मिश्र थानाध्यक्ष लवेदी, उप निरीक्षक जगपाल सिंह, कांस्टेबल चिराग शर्मा, का0 विकास कुमार, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार