न्यूज़ वाणी
शहर इटावा को पॉलीथिन मुक्त बनाने मे उत्कृष्ठ व उल्लेखनीय सेवा देने वाले हुए सम्मानित
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर इटावा बनाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद ,इटावा द्वारा नगरीय क्षेत्र मे वृहद जन जागरूकता अभियान 29 जून से 03 जुलाई तक वृहद रूप से चलाया गया।
नगर पालिका परिषद ,इटावा के हॉल में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने वाले सफाई नायकों नगर पालिका कर्मियों , अखिल भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यो तथा समाज उत्थान समिति के कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर तथा प्रमाण पत्र देते हुए भव्य स्वागत किया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विनय कुमार मणि त्रिपाठी अधिशाषी अधिकारी , नगर पालिका परिषद इटावा ने नगर पालिका परिषद के सफाई नायकों , नगर पालिका कर्मियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ,स्कूली बच्चों व अध्यापको तथा समाज सेवी संस्था समाज उत्थान समिति , इटावा के सहयोग से पॉलीथिन मुक्त बानाने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा आप सब के सहयोग से निश्चित ही इटावा प्लास्टिक मुक्त होगा।
फुरकान अहमद पूर्व चेयरमैन / चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पालिका परिषद , इटावा ने अपने संबोधन में ब्राण्ड एम्बेसडर हरीशंकर पटेल के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत सरकार का कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने प्रदेश अपने जनपद इटावा को स्वच्छ बनाने के लिए नंबर एक पर लाने के लिए हम सब को संकल्प लेना चाहिए कि ना हम गंदगी करेंगे ना किसी को करने देंगे। पॉलिथीन और प्लास्टिक के थैलों का प्रयोग नहीं करेंगे कपड़े के थैलों का प्रयोग करेंगे। महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा सम्मानित ” हरीशंकर पटेल ” ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि हम सबको निरंतर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए लगातार कार्य करते रहना होगा तभी हम यह सपना साकार कर सकते हैं। सम्मान समारोह में सम्मानित सुनील कुमार डीपीएम , हिमांशू यादव (डीसी), श्री शीतल प्रसाद बालिका शोरावाल बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या- श्रीमती सुमन यादव, सहायक अध्यापिका बेबी यादव,श्रीमती अनामिका वर्मा उप प्रधानाचार्या ,स्वच्छ भारत मिशन के अभिषेक मिश्रा, अनुपम कुमार, (कम्पयूटर ऑपरेटर) , प्रदूषण नियंत्रण विभाग के दीपक यादव , व समाज उत्थान समिति से अशोक कुमार यादव- प्रधानाध्यापक (बूसा) , रमेश चन्द्र राजपूत- प्रधानध्यापक ( सूखाताल), डा0 अनिल शंकर वर्मा , ‘अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष सर्वेश चौहान जिला मंत्री इकरार अहमद युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाह,जिला उपाध्यक्ष डॉ०संतोष राठौर सलमान राईन, संतोष वर्मा, आजाद राईन,मीना सिंह राजपूत, रिचा कुशवाहा, पूर्वी सक्सेना, नीतू संखवार,राजीव अग्रवाल , अभिषेक,खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, आनंद कुमार, नत्थी लाल, सहित समस्त सफाई नायकों को
ससम्मानित किया गया ।