विधायक ने क्रीड़ा स्थल में रोपित किए पौधे – पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी का करें निर्वहन: जैकी

चौडगरा/फतेहपुर। मलवां विकास खंड के हरदौलपुर ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन क्रीड़ा स्थल पर वन महोत्सव के तहत बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी ने पौधे रोपित किए। उन्होंने सभी से अपील किया कि अधिक से अधिक पौधे रोपित करें और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी का भी निर्वाहन करें।
विधायक समेत अन्य लोगों ने फलदार, छायादार अमरूद, जामुन, मीठी नीम, शीशम, सागौन आदि के पौधे रोपित किए गए। युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन विभाग हर वर्ष वन महोत्सव मनाता है। हमे चाहिए कि इसमें भागीदारी सुनिश्चित कर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ, संतुलित वातावरण के लिए पौधरोपण जरूर करें। इस मौके पर शीलू सिंह गौर, शिवशंकर सिंह परिहार, रुद्रपाल सिंह गौतम, अरूण शुक्ला, पंकज शुक्ला, शिवाकांत तिवारी, दीपक सिंह, सत्यम सिंह, कमल सिंह, अभिमन्यु सिंह, राजू सिंह, प्रीतू शुक्ला, देवेंद्र सिंह आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.