फतेहपुर। शहर की गलियों को साफ-सुथरा बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कार्य को लेकर वार्डों के सुपरवाइजर व प्रबंधक की बैठक लेते हुए जिला योजना समिति के वरिष्ठ सदस्य हाजी रजा ने कहा कि सभी वार्डों में अभियान चलाया जाए। संचारी रोग अभियान के तहत एंटी लार्वा का छिड़काव कराकर फागिंग भी अवश्य कराई जाए।
नगर पालिका परिषद के कार्यालय में सभी वार्डों के सुपरवाइजर व प्रबंधकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला योजना समिति के वरिष्ठ सदस्य हाजी रजा ने कहा कि शहर की गलियों को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से ही कचरा कलेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस अभियान में लापरवाही न की जाए। उन्होने सुपरवाइजर व प्रबंधकों को निर्देशित किया कि शहर के प्रत्येक वार्ड में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए। लोगों को जागरूक करें कि कूड़ा करकट सड़कों पर न फेंके, अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें। उन्होने यह भी कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी चल रहा है। इसलिए सभी वार्डों में एंटी लावा का छिड़काव कराकर फागिंग भी कराई जाए। इस मौके पर सभासद विनय तिवारी, शादाब अहमद, एनुल आब्दीन हुमायूं, अरुण यादव के अलावा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब आदि उपस्थित रहे।