कंजरनडेरा में छापा मार पकड़ी 1010 लीटर अवैध शराब – पंद्रह कुन्तल लहन कराया नष्ट, उपकरण बरामद – दस लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई
फतेहपुर। बकेवर थाने की पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंजरनडेरा गांव में छापेमारी करके 1010 लीटर अवैध कच्ची शराब जहां बरामद की। वही मौके पर मिले लहन को नष्ट कराया। साथ ही उपकरणों को भी बरामद किया है। टीम की छापेमार कार्रवाई से गांव में हड़कम्प मच गया और अवैध शराब का कारोबार करने वाले मौके से भाग निकले। टीम ने दस लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
जिले में अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी मुसाफा व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से कंजरनडेरा मजरे बेंता गांव में दबिश दी। टीम को गांव में देख अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने दस अवैध शराब भट्ठियां व उपकरण के अलावा 1010 लीटर अवैध शराब बरामद की हैं। साथ ही मौके पर मिले 15 कुंतल लहन को नष्ट कराने का काम किया। टीम ने फरार अभियुक्त कल्लू उर्फ शिवमंगल, अच्छेलाल, टक्कर, अनिल, संदीप, सर्वेश, जयराम उर्फ जुल्ला, दिनेश उर्फ कल्लू, रामस्वरूप, नाहर सिंह के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों को चेताया कि यह कारोबार छोड़ दें। नहंी तो पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। बरामदगी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी मुसाफा नंद किशोर पाल, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 बिंदकी राजीव कुमार माथुर के अलावा बकेवर थाने के उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे, उमेश चंद्र, प्रतीक कुमार, थाने के हेड कांस्टेबल विशंभर नाथ, जगदंबा पांडेय, कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, रवीश कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार, अंशुल चौधरी, रावत सिंह, अंशुल कुमार, विवेक यादव, अजय तिवारी, अरमान सिंह, राहुल कुमार, गोपाल जी बाथम, धर्मवीर, महिला कांस्टेबल हेमा देवी, पार्वती, वंदना, दीक्षा, ललिता के अलावा आबकारी सिपाही लक्ष्मीकांत, अजादार हुसैन शामिल रहे।