न्यूज़ वाणी
शातिर चोर गिरोह के तीन अभियुक्त चोरी के समान सहित गिरफ्तार
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा / जनपदन में आगामी त्यौहारों को सकुशल सपंन्न कराने व जनपदीय कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी के सामान व 02 अवैद चाकू सहित गिरफ्तार किया गया ।
रात्रि को थाना जसवंतनगर पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील थी इसी दौरान कचौरा बाईपास नहर पुल के पास एक ऑटो आता हुआ दिखायी दिया । जिसे पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का इशारा किया गया तो उक्त ऑटो चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम द्वारा ऑटो का पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए ऑटो में सवार 03 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 अवैध चाकू नाजायज बरामद किये गये तथा ऑटो की तलाशी लेने पर 02 बोरे बरामद हुये जिनको खोलकर देखा गया तो उनमें से 02 इको साउन्ड, 01 मिक्सर,01 माइक कोर्ड लैस मय बाक्स, 01 सिलेण्डर इण्डेन, 02 पंखे बिना पंखुडी बरामद किया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामद सामान के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया कि यह सामान हम लोगो द्वारा चोरी किया गया । पुलिस टीम द्वारा ऑटो के प्रपत्र मांगने पर अभियक्तों द्वारा बताया कि यह ऑटो हम लोगो द्वारा दिनांक 02.07.2022 को जनपद फिरोजाबाद से चोरी किया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा निम्न चोरी की घटना कारित करना स्वीकार्य किया गया । गिरफ्तार अभियक्तों द्वारा दिनांक 29/30.03.2022 की रात्रि को थाना जसवतंनगर क्षेत्र के ग्राम शाहजहॉपुर स्थित कन्य उच्च प्राथमिक विद्यालय से गैस सिलेण्डर आदि सामान चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना जसवंतनगर पर मु0अ0स0 114/22 धारा 380,457 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पजीकृत किया गया ।
2. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 24/25.06.2022 की रात्रि को थाना जसवंतनगर क्षेत्र के मोहल्ला फक्कडपुरा स्थित दुकान से 02 ईको साउण्ड,मिंक्सर आदि सामान चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना जसवतंगर पर मु0अ0स0 269/22 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया ।
1. मु0अ0स0 270/22 धारा 411 भादवि थाना जसवंतनगर
2. मु0अ0स0 271/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम आरव थाना जसवंतनर
3. मु0अ0स0 271/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम कन्हैया थाना जसवंतनगर
पुलिस टीम में निरी0 रण बहादुर सिहं प्रभारी थाना जसवंतनगर, उ0नि0 कपिल चौधरी , उ0नि0 राजेश कुमार, का0 रविन्द्र चौधरी , का0 आलोक कुमार , का0 मोहित कुमार , का0 प्रमोंद कुमार