पीएफ, एरियर व पेंशन दिलाए जाने की डीएम से मांग – दिवंगत सफाई कर्मी की पत्नी पूर्व सभासद संग पहुंची कलेक्ट्रेट

फतेहपुर। बहुआ नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद से रिटायर होने के बाद देहांत होने पर आज तक पत्नी को पीएफ, एरियर भुगतान के अलावा पेंशन भी प्राप्त नहीं हुई। जिससे वह एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गई है। मंगलवार को पूर्व सभासद के साथ दिवंगत सफाई कर्मी की पत्नी कलेक्ट्रेट पहुंची और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर पीएफ, एरियर भुगतान के अलावा पेंशन दिलाए जाने की मांग की।
पूर्व सभासद धीरज कुमार बाल्मीकि के साथ दिवंगत सफाई कर्मी बसंता पुत्र प्रभु की पत्नी रम्पत निवासी मुहल्ला कृष्णानगर पूर्वी बहुआ जिलाधिकारी की चौखट पहुंची। जहां उसने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि उसके पति बहुआ नगर पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे। 21 अगस्त 2020 को वह पद से सेवानिवृत्त हो गए। तत्पश्चात बसंता की मृत्यु 09 नवम्बर 2020 को हो गई। बताया कि बसंता अपने जीवनकाल में पीएफ, एरियर धनराशि लेने के लिए लगातार नगर पंचायत के चक्कर लगाते रहे। उनकी मृत्यु के बाद पत्नी को भी कोई धनराशि नगर पंचायत से प्राप्त नहीं हुई। कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों के अलावा चेयरमैन से गुहार लगाई लेकिन अभी तक उसे फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। जिससे वह एक-एक पैसे के लिए मोहताज हो गई है। डीएम से मांग किया कि मृतक की पत्नी को पीएफ, एरियर धनराशि के अलावा पेंशन तत्काल दिलवाई जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.