अमौली/फतेहपुर। जनपद के अमौली ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरहन खुर्द में ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है । ग्राम पंचायत में प्रधान व सचिव के द्वारा लगभग 82 हजार 18 रुपए का गमन किया गया है, जिसका खुलासा एंटी करप्शन एसडीसी ने किया और डीएम को पत्र लिखकर हुए भ्रष्टाचार के संबध में कार्यवाही करने की मांग की गई है, वही एंटी करप्शन एंड सोशल डेवलपमेंट काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत बाजपेई ने बताया कि अमौली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरहन खुर्द में भ्रष्टाचार को लेकर लगातार शिकायते मिल रही थी, टीम के द्वारा भ्रष्टाचार की पोल खोल दी गई है, उन्होंने कहा कि विशंभर के घर से घसीटे के खेत तक मिट्टी की पुराई होनी थी, जो अभी तक नहीं हुई, और जिसका पूरा पैसा फरवरी व मार्च माह में चार मास्टर रोल (मास्टर रोल सं. 9947, 9948, 9949, 9961) में 82 हजार 18 रुपए निकाल लिया गया है, जबकि वहां पर एक भी काम हुआ ही नहीं है, जब यह मामला एंटी करप्शन एसडीसी और ग्रामीणों ने संज्ञान में लिया तो ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा विशंभर के घर से घसीटे के खेत तक दिनांक 03/07/2022 को टैक्टर के द्वारा जुताई करवा दी गई, जो कि मनरेगा के मानक के खिलाफ है, प्रधान व सचिव के द्वारा मनरेगा का कार्य मशीन से करवाया गया। जिसकी पोल खुल चुकी है, जिलाधिकारी को पत्र लिख कर मामला संज्ञान लेकर कार्यवाही करने व निकाला गया सरकारी धन की रिकवरी की मांग की गई है, ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जा सके, और भ्रष्टाचारियों के ऊपर कार्यवाही की जा सके।