सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए राज्य मंत्री जलशक्ति मंत्रालय

न्यूज़ वाणी

सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए राज्य मंत्री जलशक्ति मंत्रालय
हसरत पवार इदरीसी

हापुड़। वृक्षारोपण महा अभियान 2022 के अंतर्गत प्रदेश में वर्ष 2022-23 हेतु 35 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य निर्धारित किये गये है। जिसके अन्तर्गत जनपद हापुड़ में दिनांक 05 जुलाई 2022 को 861900, दिनांक 06 जुलाई 2022 को 86000 दिनांक 07 जुलाई 2022 को 86000, दिनांक 15 अगस्त 2022 को 172000 कुल 1205322 पौध का रोपण का लक्ष्य पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय ग्राम खडखडी, कम्पोजिट विद्यालय काठीखेड़ा में बाल वन, एस०एस०वी० इन्टर कालेज हापुड़, ब्रहमा देवी सरस्वती बालिका इण्टर कालेज हापुड़ में युवा वन स्थापित किये जा रहे है। उक्त कार्यक्रम को जन साधारण से जोड़ने हेतु आनन्द विहार आवासीय योजना हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण एवं वन विभाग के संयुक्त सौजन्य में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित राज्य मंत्री जलशक्ति मंत्रालय उत्तर प्रदेश शासन दिनेश खटीक, विजय सिंह आढ़ती विधायक हापुड़ विधानसभा क्षेत्र, नोडल अधिकारी के रूप में नामित आयुक्त आवास लखनऊ अजय चौहान , जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ प्रेरणा सिंह, उपाध्यक्ष हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण अर्चना वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी हापुड़ श्री राजेश निगम, हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण व वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका इण्टर कालेज हापुड के सैकड़ों बच्चों ने भाग लेकर बड़ी संख्या में सड़को के किनारे पौधारोपण किया।
राज्यमंत्री जी ने विभिन्न वृक्षों की महत्ता बताते हुए पौधारोपण पर बल दिया। विधायक भूमि के गिरते जल स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण करने पर बल दिया गया है। नोडल अधिकारी / आयुक्त आवास एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भी वृक्षों की महत्ता बताते हुए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने एवं उनकी सुरक्षा करने का आहवाहन किया गया है। मा०राज्यमंत्री जी द्वारा पौधारोपण कर जनपद हापुड़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.