न्यूज़ वाणी
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों को दिलाएं शपथ
हसरत पवार इदरीसी
हापुड़।स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रार्थना सभाओं में शपथ दिलाई जाएगी। उनको शपथ के माध्यम से प्रेरित किया जायेगा कि वे अपने अविभावकों, रिश्तेदारों, पडोसियों और मित्रों को 11 अगस्त से 17 अगस्त तक हर घर पर मान सम्मान के साथ तिरंगा फहराएं। गौर तलब है कि इस आशय का एक पत्र पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम की ओर से जिला प्रशासन को आ चुका है। पत्र में कहा गया है कि जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी बोर्डों मसलन यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई आदि के स्कूलों, कालेजों में विद्यार्थियों को प्रार्थना सभाओं में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाने के लिए कहा गया है। जिला प्रशासन की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस पर पूरे मनोयोग के साथ कार्य करने के लिए कहा गया है। जिला प्रशासन और शासन के उच्च अफसरों का मानना है कि विद्यार्थी प्रभावी माध्यम हो सके।हैं और हर घर तक यह संदेश पहुंच जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा गया है कि वे प्रतिदिन प्रार्थना सभाओं में विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा के लिए शपथ दिलाएं। शासन की मंशा सभी में राष्ट्र भक्ति पैदा करने की है। उसके लिए अन्य माध्यमों के साथ साथ विद्यार्थियों पर भी फोकस किया जा रहा है। शिक्षा विभाग को पहले ही पेरेंट्स टीचर मीटिंग कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम की जानकारी देने व इसके लिए उनको प्रेरित करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह तथा इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वीरेंद्र सिंह की कोशिश है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में कोई कमी न रहने पाए।