पत्रकार की गिरफ्तारी के विरोध में उतरा जिला पत्रकार संघ – राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, पत्रकार को रिहा किए जाने की मांग – गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों को किया जाए बर्खास्त

फतेहपुर। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले में राहुल गांधी के गलत बयान को दिखाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित एक न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार रोहित रंजन को गिरफ्तार करने पहुंची। जब इसकी जानकारी गाजियाबाद पुलिस को ट्विटर से हुई तो वह भी वहां पहुंच गई। दोनों पुलिस के बीच इसको लेकर विवाद हो ही रहा था, तभी नोएडा पुलिस मौके पर पहुंचकर पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया। नोएडा पुलिस रोहित रंजन को हिरासत में लेकर नोएडा नहीं पहुंची। मामला गाजियाबाद और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच फंसा हुआ है। सार्वजनिक तौर पर मांफी मांगने के बाद नाटकीय ढंग से पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के नेतृत्व में जिले के दर्ज़नों पत्रकारों ने बुधवार सुबह करीब 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर न्यूज़ एंकर व वरिष्ठ पत्रकार रोहित रंजन की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष श्री भदौरिया ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ एक टिप्पणी को लेकर पत्रकार रोहित रंजन को छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिना वर्दी नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया जो अत्यंत निंदनीय है। विधि विरुद्ध की गई दमनकारी नीति अपनाने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किए जाने के साथ ही पत्रकार रोहित रंजन द्वारा भूलवश राजस्थान की घटना पर दी गई टिप्पणी पर माफी मांगने के बाद भी पुलिस की यह कार्रवाई पत्रकार उत्पीड़न की ओर इशारा करती है। जिला पत्रकार संघ, वरिष्ठ पत्रकार रोहित रंजन सहित पूर्व में अन्य पत्रकारों पर हुई उत्पीडनात्मक कार्रवाई के तहत पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे तत्काल वापस लेकर पत्रकार रोहित रंजन को बिना शर्त रिहा किए जाने तथा पत्रकारों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर अतिशीघ्र लागू करने की मांग की है। इस दौरान जयकेश पांडेय, अवनीश सिंह चौहान, आशीष दीक्षित, शाहिद अली, प्रेमलाल शाहू, इरशाद सिद्दीकी, रामू सिंह परिहार, ऋषभ उमराव, शोएब अहमद, मो. मोइन, कमल सिंह, जावेद अहमद, रानू मिश्रा, सुशील मिश्रा, विकास श्रीवास्तव, जितेंद्र विश्वकर्मा, अरमान खान, संदीप शुक्ला, शनि गोस्वामी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.