पीडिता ने एसपी से लगाई अपनी और परिवार की जान माल सुरक्षा की गुहार

न्यूज़ वाणी

पीडिता ने एसपी से लगाई अपनी और परिवार की जान माल सुरक्षा की गुहार

बदौसा-बाँदा। चौकी लमेहटा जिला बाँदा की पीड़िता ने बताया दरवाजे के सामने लगे हैण्ड पम्प पर दिनांक 17.06.2022 को शाम करीब 7 बजकर 45 मिनट पर हैण्ड पम्प पर माँ के साथ पानी भर रही थी,माँ पानी लेकर घर आ गयी थी । मै पीड़िता दूसरी बाल्टी में पानी भर रही थी की अचानक मोहल्ले का ही अमित पुत्र चन्दन सिंह आ गया तथा मेरा मुह
दबाकर तथा हाथ पकड़कर जबरन अपने घर में ले गया, जब माँ घर से वापस आयी तो बाल्टी दिखी । मै वहाँ पर नही दिखी तब उसने आस-पास के लोगों से पता किया उसी समय मोनू आया और बताया कि अमित के घर का दरवाजा पहले खुला था अब बन्द है लगता है कि अंजना यही होगी जब लोगों ने दरवाजा खट-खटाया तो मै पीड़िता अन्दर रो रही थी और अमित मेरे ऊपर लेटा हुआ
था दोनों हाथों से सीना दबाया और बलात्कार करने का प्रयास कर रहा था तथा पीड़िता की लैगी उतारकर नग्न कर दिया था जब बलात्कार करने का प्रयास अमित ने किया तब पीड़िता ने अमित के दाहिने हांथ में काट लिया था, तब उसने दरवाजा खोला । मै बाहर निकली और पूरी बात अपने मां और पिता से बताया फिर अमित वहाँ से जान से मारने की की धमकी देता भाग गया था।
विवेचक मुल्जिम से मोटी रकम लेकर मिल गया है इसलिये मुझ पीड़ित का सही बयान
नही लिख रहा और मुल्जिम के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा और न ही
पीड़ित का बयान मजिस्ट्रेट के सामने करा रहा है। मैने दिनांक- 01.07.2022
आपको प्रार्थना पत्र दिया था तो कहा था थाने जाओं,तुम्हारा बयान विवेचक करायेगा किन्तु अभी तक कोई न्यायालय में विवेचक ने बयान हीं नहीं कराया । कल दिनांक 05.07.2022 को 12 बजें दिन पांच बदमाश बन्दूखें लेकर आये और कहा सुलह हो जाओं नही तो जान से मार देगें तब पुनः पुलिस अधीक्षक जी की शरण में आई है।अतः पीड़िता का बयान अन्तर्गत धारा164 सी0 आर0 पी0 सी0 का कराकर अभियुक्तगण के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाय तथा मेरी व मेरे परिवार की जान माल की रक्षा की जाये, यदि पीड़िता का बयान नहीं कराया गया तो पीड़िता आत्मदाह के लिए मजबूर होकर अनशन करेगी। मामले को मीडिया सेल ने संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्री लक्ष्मी निवास मिश्र से मामले की जानकारी ली गई तो श्री मिश्र ने बताया कि।थाना बदौसा क्षेत्र में एक लड़की द्वारा एक युवक पर लगाए गए अभद्रता के आरोपों के संबंध में थाना बदौसा पर अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.