जुआरियों को पकड़ने के बजाय बढ़ावा दे रही किशनपुर पुलिस चंद्र पैसों के लिए वर्दी को दागदार कर रही किशनपुर पुलिस जुएं के ठेकेदार की जेब गर्मी से प्रशासन हुआ ठंडा
न्यूज़ वाणी संवाददाता अमित त्रिवेदी
फतेहपुर- किशनपुर थाना क्षेत्र में इस समय जुएं का खेल धड़ल्ले से जारी है और प्रशासन जुएं के खेल में लगाम लगाने के बजाय उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहा है दरअसल प्रशासन को महीने में जुएं के ठेकेदार के द्वारा मोटी रकम का चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है जिसके चलते प्रशासन बौना साबित हो रहा है
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रारी मोड़ के समीप शाम से ही जुआरियों की महफिल सजने लगती है दूरदराज से बड़े-बड़े जुआरी महंगी महंगी लग्जरी गाड़ियों से जुएं के खेल में हाथ आजमाने आते हैं और प्रशासन जानकारी होने के बाद भी जुआरियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई जगहों पर जुएं का खेल धड़ल्ले से किया जा रहा है और प्रशासन है कि ठेकेदारों से महीने के चढ़ावे से खुश है जिसके चलते उन पर कार्यवाही के बजाय उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहा है पिछले दिनों लगातार जुआरियों की ख़बरें मीडिया प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनी तो किसी प्रकार अंकुश लगाया गया लेकिन एक बार फिर से किशनपुर थाना क्षेत्र में जुआरी हावी हो गए हैं और उसका श्रय स्थानीय प्रशासन को जाता है जो उन पर मेहरबान है तभी तो यह है किशनपुर थाना क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करते जा रहे हैं खैर कुछ भी हो पर जुएं के खेल से क्षेत्र में चोरी डकैती जैसी घटनाएं लगातार होती रहती है पर प्रशासन को अपनी जेब गर्म करने के आगे सब भूल बैठा है
वही मामले को लेकर फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 8 दिन के अंदर थाना क्षेत्र में जुएं का खेल बंद कराया जाएगा अगर बावजूद इसके भी जुएं के खेल पर अंकुश नहीं लगा तो इसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन होगा ।