न्यूज़ वाणी
चोरी करने वाले 02 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा में आगामी त्यौहारों को सकुशल सपंन्न कराने व जनपदीय कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा घर से चोरी करने वाले 02 अभियुक्तो को चोरी की गयी 01 चैन व 14000/ रुपये सहित किया गया गिरफ्तार ।
दिनांक 11 जुलाई को वादी राजेन्द सिंह पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह निवासी अजनौरा इटावा द्वारा थाना जसवंतनगर पर सूचना दी गयी कि जब वह अपना कैंसर का इलाज कानपुर में करा रहा था उसी बीच अभियुक्त रानू पुत्र स्व0 अरविन्द कुमार व उसके 01 अन्य साथी द्वारा उसके घर से 01 जंजीर, 02 अंगुठी व 50000/ रुपये चोरी कर लिये थे । वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना जसवंतनगर पर मु0अ0सं0 281/2022 धारा 457,380 भादवि पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना जसवंतनगर से पुलिस टीम का गठन किया गया । इसी के क्रम में आज दिनांक 12.07.2022 को थाना जसवंतनगर पुलिस क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम अजनौरा से हुई चोरी से संबंधित अभियुक्त जसवंतनगर बस स्टैण्ड से कही जाने के फिराक में है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित नामजद अभियुक्त रानू पुत्र स्व0 अरविन्द व प्रकाश में आये 01 अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तथा विवेचना के क्रम में धारा 411 भदावि की बढोत्तरी भी की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. रानू पुत्र स्व0 अरविन्द चौधरी निवासी अजनौरा थाना जसवंतनगर इटावा 2. शिवम चौधरी पुत्र मदन चौधरी निवासी गुलाबबाडी थाना जसवंतनगर इटावा । पुलिस टीम में निरी0 रण बहादुर सिहं प्रभारी थाना जसवंतनगर, उ0नि0 प्रेमचन्द, का0पुष्पेन्द्र शर्मा का0 प्रमोंद कुमार