चेकिंग के दौरान वारण्टी अभियुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

न्यूज वाणी

चेकिंग के दौरान वारण्टी अभियुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

व्यूरो संजीव शर्मा

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद इटावा के निर्देशन में तलाश वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण व अपराध की रोकथाम हेतु तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भरथना व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक नितिन चौधरी मय हमराही कर्मचारीगणो के द्वारा रात्रि गश्त में थाना क्षेत्र में होकर मल्हौसी पहुँचकर चैकिंग कर रहे थे। दौराने चैकिंग से एक व्यक्ति को समय करीब 23.45 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम पता पूछा गया तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम सुघल बाबू उर्फ सुकुल कुमार पुत्र स्व0 अनिल कुमार कोरी नि0 ग्राम हरिसिंहपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी उम्र करीब 26 वर्ष बताया था । तलाशी लेने पर पहने जीन्स की बाई फैंट से 01 अदद तमंचा 32 बोर व दाहिनी जेब से एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर तथा तमंचा चालू हालत मे था पकडी गयी मोटर साइकिल के बारे मे पूछा तथा प्रपत्र तलब किये तो दिखाने मे कासिर रहा उक्त मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट की है फिर मोटर साईकिल के चेसिस नम्बर को ई0 चालान एप पर डालकर चेसिस न0 MD634BE43J2E63728 से उक्त मो0 साईकिल का रजिस्ट्रेस न0 UP70EM0290 व इंजन न0 BE 4E J2 66 36 45 तथा वाहन स्वामी का नाम शशिकान्त चतुर्वेदी पुत्र गोविन्द प्रसाद R/O भटौती, सतन का पुरा मेजा इलाहाबाद, प्रयागराज के नाम दर्ज है तथा विवरण मो0सा0 अपाचे टी0वी0एस0 160 रंग सफेद अंकित है जो कि मोटरसाइकिल पर अंकित चेसिस नं0 व इंजन नं0 से मिलान खा रहा है सकूनत तस्दीक है अभियुक्त सुघल बाबू उर्फ सुकुल कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना लाकर मु0अ0सं0 224/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 225/2022 धारा 411 भादवि0 पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को जिला कारागार भेजा गया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुघल बाबू उर्फ सुकुल कुमार पुत्र स्व0 अनिल कुमार निवासी ग्राम हरिसिंहपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी उम्र करीब 26 वर्ष तलाशी लेने पर एक अदद तमन्चा नाजायज 32 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर नाजायज01मोटरसाईकिल अपाचे टी0वी0एस0 बिना नम्बर प्लेट चेसिस सं0
MD634BE43J2E63728
1. मु0अ0सं0 224/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
2. मु0अ0सं0 225/2022 धारा 411 भादवि0 किया गया जिसमें आपराधिक इतिहास में पूर्व से ही 5 मुकदमे पंजीकृत हैं गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्णालाल पटेल उप निरीक्षक नितिन चौधरी थाना भरथना जनपद इटावा कांस्टेबल विनोद कुमार थाना भरथना जनपद इटावा कांस्टेबल अजय कुमार थाना भरथना जनपद इटावा

Leave A Reply

Your email address will not be published.