नाले में बही कार, महिला सहित तीन लोगों की मौत

 

महाराष्‍ट्र में बारिश  कहर बरपा रही है.  राज्‍य के सोमवार को सुबह आठ बजे से मंगलवार को सुबह आठ बजे तक हुई बारिश के आंकड़ों के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र में 42.42 मिलीमीटर, पूर्वी महाराष्ट्र में 63.90 मिलीमीटर और पश्चिम महाराष्ट्र में 52.43 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है. इस भारी बारिश के दौर के नागपुर जिले के सावनेर तहसील में एक कार बड़े नाले में बह गई. भारी बारिश के कारण पानी नाले से बाहर पुल पर बह रहा था. ऐसे में कार सवार ने पुल पार करने का जोखिम मोल लिया. पुल पार करने की कोशिश में  कार नाले में चली गई.

बताया जा रहा है कि कार में 6 लोग सवार थे, उनमें से एक महिला सहित तीन के शव मिले जबकि  अन्य 3 की तलाश जारी है. नागपुर  जिला आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस का बचाव दल उनकी तलाश में जुटा है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग मध्य प्रदेश के मुलताई के रहने वाले हैं और शादी समारोह में शामिल होने नागपुर आए थे. वापस लौटते समय ये हादसा हो गया. गौरतलब है कि महाराष्ट्र  के कई ग्रामीण इलाको में भारी बारिश से बाढ़ के से हालात हैं. एक जून से अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 64 लोग घायल हुए हैं. अब तक 5873 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया है और 35 राहत कैंप लगाए गए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.