महिला संगठन जल्द फूड एटीएम का करेगी निर्माण-माधुरी

फतेहपुर। न्यूज वाणी प्रदेश महिला संगठन की एक बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें निर्धन, बेसहारा लोगो के लिए फूड एटीएम की स्थापना किए जाने का निर्णय किया गया। जिससे कोई न रहे भूखा, न कोई सोए भूखा का उद्देश्य लेकर इस कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया गया।
गुरूवार को कलक्टरगंज स्थित साई मन्दिर में प्रदेश महिला संगठन की एक बैठक संरक्षिका ललिता रस्तोगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिसमें निर्धन, बेसहारा लोगो के लिए फूड एटीएम का प्रस्ताव रखा गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश संयोजक डा. माधुरी साहू ने कहा कि शीघ्र ही फूड एटीएम निर्माण की व्यवस्था की जायेगी और उसका उद्घाटन जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा कराया जायेगा। साथ ही संगठन की महिलाएं लंच पैकेट पहुंचाने की व्यवस्था भी करेगी। फूड एटीएम के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से बैठक में पारित किया गया। इस मौके पर सलोनी महरोत्रा, शालिनी रस्तोगी, मधु साहू, कविता गुप्ता, अनुराधा रस्तोगी, आशा सिंह, माया गुप्ता, नीलिमा सिंह चैहान, अल्का सिंह नीतू यादव, रेखा शिवहरे, रजनी शिवहरे, अन्जना, सविता श्रीवास्तव, ममता दुबे, कुसुम सिंह, कामता यादव, एकता, मनु सोनी, आरती साहू, शिखा, प्राची, रोशनी, प्रिया सिंह, प्रज्ञा गुप्ता आदि मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.