पानी टंकी निर्माण में बाधा बने ग्रामीणो की शिकायत एसडीएम से महोई गांव में ही निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग

फतेहपुर। शासन द्वारा प्रस्तावित पानी टंकी का निर्माण जल निगम द्वारा किया जा रहा हैं जिसकों पडोसी गांव के लोग ले जाने का प्रयास कर रहे हैं जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणो ने उप जिलाधिकारी को माग पत्र सौपते हुये महोई ग्राम सभा में ही टंकी का निर्माण कराये जाने की मांग किया।
बुधवार को भिटौरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत महोई के ग्रामीणो ने कलेक्ट्रेट पहुचकर उप जिलाधिकारी को माग पत्र सौपते हुए अवगत कराया कि शासन द्वारा ग्राम सभा में पानी टंकी प्रस्तावित की गयी है। जिसका कार्य जल निगम द्वारा अनवरत जारी है। लेकिन पडोसी गांव के लोग इस गाव में टंकी का निर्माण कार्य को रूकवाना चाह रहे है और अपने गांव में जबरन टंकी का निर्माण कराना चाहते है। जब कि महोई गांव मेें लगभग पचास हजार लोगो की आबादी है। ऐसे में गांव में पानी की टंकी की आवश्यकता को देखते हुये शासन द्वारा प्रस्तातिव किया गया है। गांव में टंकी का निर्माण हो जाने से पडोसी गांव एवं मजरों में भी पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुचाया जायेगा। लेकिन जल निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य में पडोसी गांव के लोग बाधा उत्पन्न कर निर्माण कार्य को रूकवाकर दूसरे गांव में ले जाना चाहते है। जिसे महोई ग्राम सभा के लोग कतई बर्दाश्त नही करेगे। मांग पत्र में ग्रामीणो ने जिस स्थान पर टंकी का निर्माण हो रहा है। उसी स्थान पर निर्माण कार्य कराया जाये। इस मौके पर भागीरथी, सत्तर, जितेन्द्र, मानसिंह, सोनू, अखिलेश सैनी, मोईन अहमद, राम गोपाल, बीरेन्द्र सुल्तान, अच्छन, सन्नो देवी, अमरनाथा, रामलखन रामकिशोर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.