न्यूज़ वाणी
महिला के साथ लूट करने बाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा पुलिस द्वारा महिला के साथ हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियक्तों को लूटे गये 10200/- रुपये व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
पीडिता मंजू देवी पत्नी मान सिंह निवासी जैन बाजार जसवंतनगर इटावा द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि जब कस्बा जसवंतनगर स्थित सेन्ट्रल बैक से 20,000/- रुपये निकाल कर पॉलीथीन में रखकर घर जा रही थी । तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरे द्वारा पॉलीथीन में रखे पैसों और बैक पासबुक व एफडी के प्रपत्रों को झपट्टा मारकर लूट ले गये । वादिया की तहरीर के आधार पर थाना जसवंतनगर पर मु0अ0स0 222/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
उक्त लूट की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए लूट की घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी जसवंतगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर से पुलिस टीम का गठन किया गया । आज दिनांक 13.07.2022 को गठित पुलिस टीम द्वारा कचौरा नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा महिला के साथ लूट की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तों को कचौरा बाइपास से लूटे हुये 10200/- रुपये व 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनो व हमारे एक अन्य फरार साथी द्वारा मिलकर दिनांक 01.06.2022 को कस्बा जसवंतनगर स्थित सैन्ट्रल बैंक से पैसे निकाल कर ले जा रही एक महिला से 20,000/- रुपये लूट लिये थे । उक्त प्रकरण में अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 की बढोत्तरी की गयी है । गिरफ्तार करने वाली टीम में निरी0 रणबहादुर सिंह प्रभारी थाना जसवंतनगर, उप निरीक्षक कपिल चौधरी, उप निरीक्षक करनवीर सिंह , कांस्टेबल अरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल पुष्पेन्द्र शर्मा