थाना फ्रेंड्स कॉलोनी द्वारा लूट करने वाले गिरोह के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

न्यूज़ वाणी

थाना फ्रेंड्स कॉलोनी द्वारा लूट करने वाले गिरोह के दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो संजीव शर्मा

इटावा पुलिस द्वारा लूट/चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को लूटी हुयी एक चैन, एक अंगूठी व चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।
इटावा जनपद में आगामी त्यौहारो को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर तथा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर/भरथना के नेतृत्व में थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा लूट/चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को लूटी हुयी एक चैन, एक अंगूठी व चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।
जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद के समस्त थानों पर संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में दिनांक 14 की मध्य रात्रि को थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा भरथना चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल से भरथना की ओर से इसी तरफ आ रहे है । इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग की जाने लगी । तभी कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये , जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिऱफ्तार कर लिया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से मोटरसाइकिल के प्रपत्र मांगने पर अभियुक्त प्रपत्र मे दिखाने में असमर्थ रहे । मोटरसाइकिल पर पडे चैसिस नम्बर को ई-चालान एप के जरिये देखा गया तो उसका नम्बर यूपी 84 एसी 9810 प्राप्त हुय़ा । पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि यह मोटरसाइकिल तीन महीने पहले जनपद मैनपुरी के थाना बरनाहल से चोरी की थी जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा थाना बरनाहल जनपद मैनपुरी में मु0अ0स0 260/2019 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक चैन पीली धातू व एक अंगूठी पीली धातू बरामद की गयी । जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा दिनांक 23. जून 2022 को एक महिला से जवाहर मैरिज होम के पास अजीत नगर से बरामद चैन व अंगूठी के अलावा तीन अन्य अंगूठी लूट ली गयी थी । जिनमें से तीन अंगूठियों को हम लोगो द्वारा बेच दिया था । उक्त लूट की घटना के संबंध में थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पर मु0अ0स0 229/22 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्त चिन्ना थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 144/22 धारा 392,411 भादवि का वाछिंत अभियुक्त है । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में मुकदमा उपरोक्त में धारा 411,413 की बढोत्तरी की गयी है । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. आकाश उर्फ चिन्ना उर्फ लल्ला पुत्र विनोद उर्फ भिण्डा निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा 2. राहुल उर्फ वीरू पुत्र राजवीर उर्फ मुकेश निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा अभियुक्तों से बरामद किए हुए सामान में एक चैन एक अंगूठी एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बिना नम्बर प्लेट इंजन नम्बर MBLHAW070K9K02741 है। पुलिस टीम मैं उपनिरीक्षक विवेक चौधरी थानाध्यक्ष फ्रैण्ड्स कालोनी, उप निरीक्षक दयानन्द पटेल, कांस्टेबल योगेश , कांस्टेबल गौरव पवांर, कांस्टेबल राहुल शर्मा

Leave A Reply

Your email address will not be published.