बेखौफ हुए जुआरी अब दिन में भी फेंटने लगे ताश के पत्ते संरक्षण प्राप्त जुआरियों को नहीं किसी का भय मामले में पुलिस अधीक्षक से भी कई बार हुई शिकायत

                       न्यूज वाणी संवाददाता अमित त्रिवेदी 

 

फतेहपुर- किशनपुर थाना क्षेत्र मे बेखौफ जुआरी जुएं जैसे खेल को बढ़ावा दे रहे हैं और क्षेत्रीय महकमा इन्हें संरक्षण दे रहा है जिसके चलते इन्हें प्रशासन का कोई डर नहीं है और अब यह रात के बजाय दिन में भी जुएं की फड़ सजा रहे हैं
जानकारी के मुताबिक किशनपुर थाना क्षेत्र के दर्जनभर गांव में जगह बदल बदल कर धड़ल्ले से जुएं का खेल किया जा रहा है पिछले कई दिनों से लगातार जुआरियों की खबरें प्रकाशित की जा रही है बावजूद इसके भी क्षेत्रीय महकमा जुआरियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है सूत्रों की माने तो जुएं के ठेकेदार द्वारा महीने में स्थानीय प्रशासन को माहवारी चढ़ा दी जाती है जिसके चलते क्षेत्रीय महकमा पूरी तरीके से खामोश है अभी तक यह जुआरी रात में चोरी छुपे जुआ का खेल खेलते थे लेकिन अब यह जुआरी पूरी तरीके से बेखौफ हो चुके हैं और यह दिन में भी जुए की फड़ सजाने लगे हैं थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक गांव में जगह बदल बदल कर यह लोग दोपहर के बाद से जुड़े की फड़ सजा देते हैं जहां लाखों का वारा न्यारा किया जाता है दूर दराज से महंगी महंगी लग्जरी गाड़ियों से आए जुआरी दोपहर से ही दौड़ भाग करना शुरू कर देते हैं जुएं के खेल के दौरान सभी रास्तों पर करीब एक 1 किलोमीटर की दूरी पर चारों तरफ से लोकेशन के लिए भी इनके आदमी लगाए जाते हैं जिससे अगर प्रशासन इन तक पहुंचे तो यह लोग पहले ही भागने में कामयाब हो जाएं बृहस्पतिवार को भी क्षेत्र के सरौली के जंगल में दोपहर के बाद से जो जुआरियों की महफिल सज गई जहां करें 2 दर्जन से अधिक गाड़ियां इधर उधर दौड़ती रही वही पिछले 4 सालों से जुएं का ठेकेदार लगातार जुआ खिलाने के लिए माहिर माना जाने लगा है इस दौरान न जाने कितने थाना अध्यक्ष आए और न जाने कितने चले गए पर जितने भी आए सभी जुआरियों के रंग में रंग जातें हैं और महीने की माहवारी के चलते वर्दी को दागदार करते रहे लेकिन एक बार फिर यह जुआरी थाना क्षेत्र पर हावी हो गए हैं ।
[9:54 pm, 15/07/2022] +91 6351 510 034: किसान महापंचायत की रैली में जा रहे किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हुई मौके में दर्दनाक मौत किशनपुर थाना क्षेत्र के मठेठा गांव के रहने वाला है मृतक किसान परिवार वालों ने नहीं दी किसी प्रकार की कोई तहरीर किसान संगठन के पदाधिकारियों ने हर संभव मदद व सरकारी लाभ दिलवाने की कहि बात
मृतक के पीछे उसके पांच नवनिहाल बच्चे और पत्नी स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल पत्नी बार-बार हो रही है बेसुध

Leave A Reply

Your email address will not be published.