फतेहपुर। न्यूज वाणींपाुलिस अधीक्षक राहुल राज के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे धर-पकड अभियान के तहत गुरूवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर राधानगर चैकी इंचार्ज अपने हमराही सिपाही के सााथ मोबाईल व बाइक चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिनके विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार राधानगर चैकी इंचार्ज आशुतोष कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ अपराधियों की टो में गश्त कर रहे थे तभी उनके खास मुखबिर ने सूचना दिया कि सरेरात चलते लोगो के मोबाइल व बाइक चुराने वाले चोर गाजीपुर रोड मे खडे किसी वारदात को अजाम देने के इरादे से है। मुखबिर की सूचना पाते ही चैकी इचार्ज हरकत में आ गये और मौके पर पहुच घेराबन्दी कर तीनो चोरो को धर दबोचा। वहीं गुरूवार की दोपहर सिविल लाइन सभागार में पत्रकारो से रूबरू होते हुए घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकडे गये तीन शातिर चोर है। जिनकी पुलिस काफी दिनो से तलाश कर रही थी। उन्होने बताया कि राधानगर चैकी इचांर्ज व उनके हमराही सिपाहियों ने गाजीपुर रोड में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए तीनो शातिर चोर अमन परिहार पुत्र राम सागर, निवासी कंसपुर, थाना कल्यानपुर हालपता राधानगर, अमित कुमार रैदास पुत्र सत्यप्रकाश रैदास निवासी परशुराम थाना कोतवाली व अजय कुमार शर्मा पुत्र रामशर्मा निवासी जयराम नगर को गिरफ्तार किया हैं जिनके कब्जे से पुलिस ने 2 बारह बोर के तमचे, 4 जिन्दा कारतूस व दो चोरी की बाइक एवं चोरी के मोबाइल बरामद किए है। उन्होने बताया कि पकडे गये तीनो चोर शातिर किस्म के चोर है। जो राह चलते मौका पाकर लोगो के मोबाइल एवं मोटर साइकिल चुराकर फरार हो जाते थे। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे।