राष्ट्रीय ध्वज संहिता के विपरीत न किया जाए तिरंगे का उपयोग – टीम तिरंगा सेव तिरंगा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। भारतीय संविधान के राष्ट्रीय ध्वज संहिता के विपरीत किसी भी परिस्थितियों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का उपयोग होने से रोकने की मांग को लेकर शुक्रवार को टीम तिरंगा सेव तिरंगा के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
टीम तिरंगा सेव तिरंगा के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि जिले में दो वर्ष से जन-जन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। टीम ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के संज्ञान में सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति बच्चों को जागरूक करने का कार्य किया। टीम ने पूर्व में कुल 127 असुरक्षित फटे धूमिल रंगहीन राष्ट्रीय ध्वजों को सम्मानपूर्वक जब्त कर विसर्जित किया। इस बार देश में  राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग मात्र संविधान की राष्ट्रीय ध्वज संहिता के अनुसार ही होना चाहिए। यह जिला प्रशासन की तरफ से लागू किया जाए कि राष्ट्रीय ध्वज सूर्यास्त होने से पूर्व ससम्मान उतरवा लिया जाए। जिससे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न हो। राष्ट्रीय ध्वज सम्मान हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय ध्वज संहिता के अनुसार जागरूकता पर जोर दिया जाए और जिला प्रशासन टीम के जागरूकता पत्रक को हर घर तिरंगा मिशन के साथ वितरित करने का काम करे। जिससे जन-जन में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व जागरूकता फैल सके। इस मौके पर श्रेष्ठ रस्तोगी, अनूप श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार गुप्ता, डा. अनुराग श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.