सिटीजन चार्टर लागू किए जाने की मांग को लेकर दिया धरना – डीआईओएस समेत वित्त एवं लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। प्रकरणों को समयबद्ध एवं प्रथम निर्गत सिद्धांत के आधार पर निस्तारण किए जाने के लिए सिटीजन चार्टर को लागू किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने डीआईओएस कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। तत्पश्चात डीआईओएस समेत वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस व्यवस्था को शीघ्र लागू किए जाने की मांग की।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला की अगुवाई में शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सिटीजन चार्टर को लागू किए जाने की मांग लगातार संगठन द्वारा की जा रही है लेकिन प्रकरणों का निस्तारण नहीं किया जा रहा है। कार्यवाहक प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारियों के वेतन पदोन्नति, चयन एवं प्रोन्नति वेतनमान आदि के प्रकरण सिटीजन चार्टर के अनुसार निस्तारित किए जाएं। नवीन पेंशन योजना से आच्छादित शिक्षकों व कर्मचारियों के लेजर बनवाए जाने तथा उनके खाते में वांछित धनराशि अपडेट किए जाने जाने की लगातार जिला संगठन मांग कर रहा है। एनपीएस में जमा धनराशि का विवरण प्रसारित किए जाने संबंधित लिपिक को निर्देश दिया था लेकिन अभी तक उसका अनुपालन भी नहीं हुआ। शिक्षकों ने डीआईओएस समेत वित्त एवं लेखाधिकारी से सिटीजन चार्टर व्यवस्था को तत्काल लागू किए जाने की मांग की ताकि प्रकरणों का निस्तारण हो सके। इस मौके पर कमल सिंह चौहान, अतुल सिंह यादव, छोटेलाल साहनी, पुष्पराज सिंह सहित तमाम शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।