शिवभक्तों को जलाभिषेक के लिए तांबेश्वर मंदिर में मिलेगा गंगाजल – गंगा बचाओ सेवा समिति की बैठक में लिया निर्णय

फतेहपुर। सावन के सोमवार पर तांबेश्वर मंदिर में शिव भक्तों को जलाभिषेक करने के लिए मंदिर परिसर में ही गंगाजल मिलेगा। यह निर्णय शनिवार को गंगा बचाओ सेवा समिति की बैठक में लिया गया।
गंगा बचाओ सेवा समिति की एक आवश्यक बैठक कैंप कार्यालय पीलू तले चौराहे पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि सावन मास में भगवान शिव के पूजन का विशेष महत्व है वैसे तो पूरे मास ही महत्त्व रहता है लेकिन सोमवार को विशेष पूजा का महत्व होता है। इस दिन शिव भक्तों का प्रयास रहता है कि गंगा जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाए। शिव भक्तों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए समिति ने निर्णय लिया है कि बृजधाम बेटा वाला स्थित ओम घाट से टैंकर में गंगाजल लाकर तांबेश्वर मंदिर में रखा जाएगा। उससे शिव भक्त गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें। संचालन करते हुए परिषद के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि भक्तों को गंगा स्नान हेतु रोडवेज बस द्वारा संचालित बस भी सुविधा उपलब्ध करा रही है क्योंकि रोडवेज बस स्टॉप से प्रातः 7 बजे भिटौरा घाट के लिए प्रस्थान करती है। स्नान कराकर 9 बजे वापसी होती है। जिस का किराया 19 जाने व 19 वापसी का निर्धारित है। गंगा भक्त सपरिवार रोडवेज द्वारा संचालित बस का आनंद ले सकते हैं। श्री गुप्त ने कहा कि तांबेश्वर मंदिर में सावन मास के प्रत्येक सोमवार को गंगाजल की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बैठक में प्रमुख रूप से वीरेंद्र साहू, मनोज सोनी, अरुण जायसवाल, आदित्य श्रीवास्तव, अमित अग्रहरी, आशीष अग्रहरी, सावन गुप्त, रोहित चौरसिया मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.