फतेहपुर। न्यूज वाणी जिला काग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय द्वारा पार्टी के पीसीसी सदस्य एवं पूर्व ब्लांक प्रमुख दुरबीन सिह को छः वर्ष के लिये निष्काशित किये जाने पर दुरबीन सिंह यादव ने कहा कि कार्यवाहक अध्यक्ष को निष्काशित करने का कोई अधिकार नही है। वह काग्रेस में दशको से जुडे है और आगे भी जुडे रहेगे। उनका कागे्रस के अलावा किसी भी दल से कोई लेना देना नही। शुक्रवार को पत्रकारो से बातचीत करते हुये पूर्व ब्लांक प्रमुख दुरबीन सिंह यादव ने कहाकि जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने उन्हे किसी एक दल के कार्यक्रम में जाने का आरोप लगाते हुये उन्हे छः वर्ष के लिये प्राथमिक सदस्यता से निष्काशित किया हैै। उन्होने कहाकि वह प्रदेश कमेटी द्वारा पीसीसी सदस्य है। जो कार्यवाहक अध्यक्ष का अधिकार निष्काशित करने का नही होता साथ ही उन्होने कहाकि जिन आरोपो के तहत उन्हे निष्काशित किया गया है वह पूरी तरह से बेबुनियाद हैं वह विगत कई वर्षो से जुडे हुये है और आगें भी काग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में पार्टी के हित में कार्य करते रहेगे। उन्होने कहा कि काग्रेस के अलावा उनका किसी भी दल से लेना देना नही हैं साथ ही श्री यादव ने कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि तानाशाही करके लोगो को पार्टी में शामिल कर रहे है। और जो पार्टी के वरिष्ठ लोग है उनको किनारा करने में लगे है। जो 2019 के लिये घातक साबित हेा सकता है। उन्होने कहा कि जल्द ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर जिलाध्यक्ष के कार्यो की शिकायत की जायेगी। इस मौके पर रेनू मिश्रा, पंण्डित रामनरेश महाराज मौजूद रहे।