फतेहपुर ने विजयी ट्राफी हासिल किया व प्रतापगढ़, प्रयागराज बना उप विजेता

फतेहपुर। न्यूज वाणी तीन दिवसीय मण्डलीय स्कॉउट एंड गाइड प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सँयुक्त शिक्षा निदेशक माया निरंजन ने शिरकत की।तीन दिनों तक चलने वाली स्काऊट और गाइड की प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा अनुशासन, प्राथमिक चिकित्सा, गाठबन्धंन,शारीरिक क्रियाकलाप, कैपिंग, हट बनाना, गेट बनाना व टावर व पुल का निर्माण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही बच्चों को विषम परिस्थितियों का सामना करने के गुर सिखाए गए। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक माया निरंजन द्वारा विजेता टीम को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मण्डलीय प्रतियोगिता में फतेहपुर,प्रतापगढ़ कौशांबी एवं प्रयागराज की टीमो द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमे ओवरऑल चैंपियनशिप, ओवर आल स्काउट चैंपियनशिप एवं ओवर आल गाइड चैंपियनशिप तीनों प्रतियोगिताओं में जनपद ने प्रथम स्थान हासिल किया मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व शील्ड देकर जनपदीय अधिकारियो को सम्मानित किया गया। तो वहीँ उप विजेता में बालक वर्ग में जनपद प्रतापगढ़ एवं बालिका वर्ग में प्रयागराज रहा। स्काऊट एंड गाइड के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि माया निरंजन को मार्च पास्ट कर सलामी दी गई साथ ही बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सँयुक्त शिक्षा निदेशक माया निरंजन कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में अनुशासन के अलावा विषम परिस्थितियों में निर्णय लेने की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है शिक्षा के साथ ही सामाजिक भागीदारी एवं बेहतर अनुशासन को समझने का अवसर मिलता राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति की भावना जागृत होती है। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की हस्त कला उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी मिलता है।उन्होंने बेटियों को अच्छी शिक्षा देने व उन्हें समान अवसर दिलाये जाने का आह्वान किया। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह,सहायक प्रान्तीय संगठन आयुक्त रविंदर कौर सोखी, जिला संगठन आयुक्त अतुल सिंह यादव, अरुण विक्रम सिंह,अर्चना सिंह,शोभा सिंह,विक्रम प्रताप सिंह,डा अध्या प्रसाद,विश्वनाथ त्रिपाठी,रामप्रसाद पाल,जगतपाल सिंह,आदित्य पाण्डेय रामबहादुर, निर्मल पाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.