फतेहपुर। अमर क्रांति फाउंडेशन की संचालिका सौम्या सिंह पटेल के नेतृत्व में सोमवार को खजुहा विकास खंड की ग्राम पंचायत गौरी के मनरेगा मजदूर कलेक्ट्रेट आए और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बकाया मनरेगा मजदूरी दिलाए जाने की गुहार लगाई।
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम सभा में मनरेगा के तहत सन 2019-20 में बंधी तालाब की खुदाई का कार्य किया था लेकिन उनके जाब कार्ड ग्राम प्रधान अपने पास जमा किए है। जिसमें मनमानी हाजिरी चढ़ाता है। किसी-किसी कार्ड में तीन या चार दिन का काम ही चढ़ा है। जबकि उन्होने लगातार 25 से 45 दिन तक मनरेगा तालाब खुदाई का काम किया है। बताया कि आज तक उनको एक भी दिन का भुगतान नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में हल्का पदाधिकारी द्वारा जांच कराकर उनका भुगतान किया जाना आवश्यक है। उधर अमर क्रांति फाउंडेशन की संचालिका सौम्या सिंह पटेल ने भी मनरेगा मजदूरों की हिमायत करते हुए कहा कि सभी मजदूरों ने मेहनत मशक्कत की है। इसके बावजूद प्रधान द्वारा उनके कार्य का भुगतान नहीं कराया जा रहा है इसलिए शीघ्र ही मामले पर हस्ताक्षेप करके मजदूरों को मनरेगा मजदूरी दिलाए जाए। इस मौके पर मजदूरों में रामभवन, शबनम, सदीना, रईसा, मदीना, राबिया, गंगाराम, जागेश्वर, सुदेवी, कुसमा, ननकी, शोभा, शकीला मौजूद रहीं।