धरती के बढ़ते तापमान की वजह से दुनिया भर में प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है। एक ओर जहां पश्चिमी यूरोप के जंगल भीषण आग से दहक रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में समुद्र की ऊंची लहरें उठ रही हैं। अमेरिका के हवाई द्वीप और कोना सर्फ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इन वीडियो में समुद्र की ऊंची लहरें दो मंजिला घर की छत को छूती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि जिस वक्त सब घटना घटी तब मौसम में कोई खास हलचल नहीं थी। एक्सपर्ट्स इन्हें भविष्य में होने वाली तबाही से पहले की चेतावनी बता रहे हैं।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की क्लाइमेट चेंज रिपोर्ट में भी कई शहरों के समुद्र में डूब जाने की चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2100 तक दुनिया का तापमान काफी बढ़ जाएगा। लोगों को भयानक गर्मी झेलनी पड़ेगी। इस तेजी से पारा चढ़ेगा तो ग्लेशियर भी पिघलेंगे। इनका पानी मैदानी और समुद्री इलाकों में तबाही लेकर आएगा।