स्प्रिंकलर की उपयोगिता दलहन-तिलहन फसलों में लाभकारी – योजनाओं का व्यापक कराएं प्रचार-प्रसार: सीडीओ

फतेहपुर। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत माइक्रोइरिगेशन योजना के उपघटक पर ड्रॉप मोर क्रॉप की जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति (डीएलआईसी) की बैठक आहूत की गई।
बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजनांतर्गत गत वर्ष के लाभार्थियों तथा वर्तमान वर्ष के लाभार्थियों की चयन की प्रक्रिया, जिला स्तरीय टास्क फोर्स के गठन पर चर्चा की गई। वर्ष 2022-23 की वार्षिक योजना की स्वीकृति तथा कार्यक्रम/सामग्री के सत्यापन हेतु समिति गठित स्वीकृति करने के लिए अनुमोदन पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के विस्तृत प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर वाल पेंटिंग कराए जाने का सुझाव दिया गया और निर्देशित किया गया कि कृषकों को भ्रमण कराते हुए लाभान्वित करें। उप कृषि निदेशक ने बैठक में सुझाव दिया कि स्प्रिंकलर की उपयोगिता दलहन/तिलहन फसलों में बहुत ही लाभकारी है। सिंचाई पद्धति से कृषकों को अधिक से अधिक लाभाविंत कराएं व औद्योनिक फसलो में ड्राप का प्रयोग अधिक से अधिक कराएं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु व्हाट्सअप आदि माध्यमों से भी उपयोग करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, वन क्षेत्राधिकारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.